आजकल जब चंद पैसों में Aadhaar नंबर, एड्रेस और पर्सनल डिटेल्स Telegram बॉट्स पर बिक रही हैं, ऐसे में UIDAI का “Aadhaar Lock” फीचर आपकी डिजिटल प्राइवेसी के लिए लाइफ सेवर बन सकता है। बहुत से लोग अब तक नहीं जानते कि Aadhaar को ऑनलाइन लॉक किया जा सकता है, जिससे उसका मिसयूज रुक सके। इस फीचर का फायदा ये है कि जब तक आप खुद अनलॉक न करें, कोई भी आपका Aadhaar नंबर यूज नहीं कर पाएगा, चाहे वो KYC हो या कोई डिजिटल वेरिफिकेशन।