गर्मी में फ्रिज से जुड़ी ये 6 गलतियां आपकी जेब पर भारी पड़ती हैं

Spread the love
गर्मी शुरू होते ही फ्रिज का काम डबल हो जाता है – ठंडा पानी, आइसक्रीम, बचा खाना, सब कुछ इसी पर टिका होता है। लेकिन कई बार फ्रिज को लेकर हम ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं जो धीरे-धीरे बिजली के बिल को बढ़ा देती हैं और फ्रिज की परफॉर्मेंस भी डाउन हो जाती है। सोचिए, अगर थोड़ी सी सावधानी से जेब भी बचे और फ्रिज भी लंबे समय तक टिके तो इससे अच्छी बात और क्या होगी। तो आइए जानते हैं वो 6 कॉमन गलतियां जो हम में से कई लोग गर्मियों में रोज कर रहे हैं और जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ रहा है।
See also  क्या है D2M टेक्नोलॉजी, जिससे आप बिना इंटरनेट के मोबाइल में देख सकते हैं वीडियो और लाइव टीवी?