अब पासपोर्ट आपके दरवाजे पर! Mobile Passport Van को बुलाएं घर, जानें ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका

Spread the love
पासपोर्ट से जुड़ी सर्विसेज के लिए पासपोर्ट सेंटर जाने की टेंशन खत्म हो रही है। भारत सरकार की नई सेवा Mobile Passport Seva Van के साथ अब आप घर बैठे ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फोटो, बायोमैट्रिक्स सब पूरा करवा सकते हैं। खासकर बुजुर्गों, दिव्यांगों और दूरदराज के इलाकों में रहने वालों के लिए यह सुविधा वरदान साबित हो रही है। इस मोबाइल वैन को Passport Seva Project (PSP) के तहत शुरू किया गया है और यह कई शहरों, जैसे भोपाल, गोवा, कश्मीर (करगिल) और चंडीगढ़ में पहले ही शुरू हो चुकी है।
See also  इंटरनेट डेटा बचाओ, उससे पैसे कमाओ! PM-WANI स्कीम से बनें डिजिटल उद्यमी, ऐसे करें रजिस्टर