इंटरनेट डेटा बचाओ, उससे पैसे कमाओ! PM-WANI स्कीम से बनें डिजिटल उद्यमी, ऐसे करें रजिस्टर

Spread the love
क्या आप अपने वाई-फाई कनेक्शन से कमाई करना चाहते हैं? क्या आपकी दुकान या घर में इंटरनेट है लेकिन उसका पूरा इस्तेमाल नहीं हो रहा? अब सरकार आपको इस डेटा का सही इस्तेमाल कर पैसा कमाने का मौका दे रही है, वो भी बिना किसी लाइसेंस या जटिल प्रोसेस के। इस स्कीम का नाम है PM-WANI (Prime Minister’s Wi-Fi Access Network Interface) और इसका मकसद है देशभर में पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क को बढ़ावा देना। आइए इस आर्टिकल में समझते हैं कि PM-WANI स्कीम क्या है, यह कैसे काम करती है और आप इससे कैसे पैसा कमा सकते हैं।
See also  Amazon Great Indian Festival 2023 sale LIVE Updates: Mobile, Laptop, Smart TV की बेस्ट डील्स हमारे साथ जानें लाइव