Google I/O 2025 LIVE: इवेंट से पहले एक साथ दिखाई दिए Google के सुंदर पिचाई और DeepMind के CEO डेमिस हसबिस

Spread the love
Google I/O 2025 LIVE: Google के सबसे बड़े इवेंट में से एक के शुरू होने में अब कुछ घंटों का समय बचा है और इस बार Google पूरी तैयारी के साथ आने वाली है। जी हां, इस बार बात सिर्फ मोबाइल या सर्च की नहीं होगी, AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) में भी नए तड़के लगने वाले हैं। इसके साथ ही Google पहली बार अपने नए XR ऑपरेटिंग सिस्टम Android XR से पर्दा उठाने वाली है, जो खासतौर पर एक्सटेंडेड रियलिटी डिवाइसेज के लिए डिजाइन किया गया है। यानी गूगल पूरे जोर-शोर से AR और VR के फ्यूचर में कूदने वाली है। Google I/O 2025 LIVE Updates के लिए पढ़ें।
See also 
Flipkart Big Billion Days 2023 sale LIVE Updates : फ्लिपकार्ट सेल में Mobile, Laptop, Smart TV समेत सभी बेस्‍ट डिस्‍काउंट, हमारे साथ जानें लाइव