अब महंगा CCTV खरीदने की जरूरत नहीं! पुराने स्मार्टफोन को बनाएं सिक्योरिटी कैमरा, बस कुछ मिनट में

Spread the love
घर की सुरक्षा जरूरी है, लेकिन हर कोई महंगा CCTV सेटअप नहीं लगवा सकता। अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन पड़ा है जो अब इस्तेमाल में नहीं आ रहा, तो उसे आप CCTV कैमरा की तरह यूज कर सकते हैं, और वो भी बिना किसी टेक्निकल स्किल के। इसके लिए आपके केवल कुछ स्टेप्स का ख्याल रखना है। नीचे हम विस्तार से इस बारे में बता रहे हैं।
See also  AC खरीदने जा रहे हैं? Wi-Fi और Non-Wi-Fi में कौन-सा रहेगा फायदे का सौदा