टूटी सड़क हो या गड्ढा, इस सरकारी ऐप से घर बैठे ऑनलाइन करें शिकायत

Spread the love
भारत सरकार की संस्था Central Pollution Control Board (CPCB) ने Sameer App तैयार किया है, जो एक फ्री मोबाइल ऐप है। यह आपको रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI), मौसम की स्थिति दिखाता है। यूं तो यह ऐप पहले से आसपास हो रहे प्रदूषण को लेकर शिकायत दर्ज करने की सुविधा देता है, लेकिन अब इस ऐप का एक और यूज जोड़ा गया है। CPCB ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि अब नागरिक इस ऐप के जरिए टूटी सड़क या गड्ढों की शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। 
See also  Amazon Great Indian Festival sale 2024 LIVE : Mobile, Laptop, Smart TV पर 75% तक डिस्‍काउंट, बेस्‍ट डील जानें हमारे साथ