गर्मी शुरू होते ही फ्रिज का काम डबल हो जाता है – ठंडा पानी, आइसक्रीम, बचा खाना, सब कुछ इसी पर टिका होता है। लेकिन कई बार फ्रिज को लेकर हम ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं जो धीरे-धीरे बिजली के बिल को बढ़ा देती हैं और फ्रिज की परफॉर्मेंस भी डाउन हो जाती है। सोचिए, अगर थोड़ी सी सावधानी से जेब भी बचे और फ्रिज भी लंबे समय तक टिके तो इससे अच्छी बात और क्या होगी। तो आइए जानते हैं वो 6 कॉमन गलतियां जो हम में से कई लोग गर्मियों में रोज कर रहे हैं और जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ रहा है।