आजकल कई वेबसाइट्स और ऐप्स खुद यूजर को अलर्ट भेजते हैं अगर उनका डेटा लीक हुआ है। लेकिन अगर आपने कभी कोई पुराना पासवर्ड दोबारा यूज किया है, तो खतरा बढ़ जाता है। इसलिए जरूरी है कि आप खुद समय-समय पर चेक करें कि आपका पासवर्ड कहीं ऑनलाइन लीक तो नहीं हो गया। इस आर्टिकल में हम बताएंगे तीन आसान और फ्री तरीके जिनसे आप चेक कर सकते हैं कि आपका ईमेल या पासवर्ड किसी डेटा लीक में शामिल हुआ है या नहीं।